अपनी लाड़ली के जन्मदिन पर अपने गाँव की निःशुल्क लाइब्रेरी के लिए दान!!
- Mar-31-2025
जी एन न्यूज संवाददाता:
आज गौतम बुद्ध नगर जिले के गाँव बम्बावड निवासी श्री दीपक नागर जी की सुपुत्री कुमुद नागर का जन्मदिन है और इस शुभ अवसर पर उन्होंने अपने गाँव बम्बावड की निःशुल्क लाइब्रेरी के लिए 2,100/- दान-स्वरुप भेंट किए हैं।
टीम ग्राम पाठशाला श्री दीपक नागर जी का आभार व्यक्त करती है और लाड़ली बिटिया कुमुद को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करती है🙏
दोस्तों, आपके द्वारा अपने गाँव के पुस्तकालय के लिए दिए गए दान से ही गाँवों के पुस्तकालयों का निर्माण और संचालन हो रहा है। इसलिए टीम ग्राम पाठशाला आपसे विनम्र अनुरोध करती है कि अपने परिवार की हर खुशी के अवसर पर अपने गाँव के पुस्तकालय के लिए सांकेतिक दान अवश्य दें🙏