जब तक कोर्ट का कोई फैसला न जाए तब तक गोदरेज का काम बंद किया जाए:किसान राकेश
- Sep-18-2025
ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
ग्रेटर नोएडा के गोदरेज बिल्डर सेक्टर पाई1 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से परेशान बिरौडा गांव के किसान राकेश की मांग है कि जब तक कोर्ट का कोई फैसला न जाए तब तक गोदरेज का काम बंद किया जाए किसान द्वारा 20 सितंबर को धरना प्रदर्शन जिसकी सूचना पुलिस कमिश्नर जिला अधिकारी व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को दी गई है 25 साल अधिग्रहण होने के बाद भी किसान को सहमति पत्र 2015 में देने के बाद भी ना तो लीज बैक की गई नहीं भूखंड दिया गया जबकि किसान ने अपना खसरा संख्या 85 व 9 नंबर का प्रतिकार 64% 20% मुआवजा नहीं उठाया है प्राधिकरण व गोदरेज बिल्डर के उत्पीड़न से परेशान किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा