प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर ग्रेटर नोएडा मण्डल ने चलाया स्वच्छता अभियान

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर ग्रेटर नोएडा मण्डल द्वारा भव्य स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान प्रातः 7:30 बजे से परी चौक स्थित झाड़े वाले मंदिर प्रांगण में प्रारंभ हुआ।

इस अभियान का नेतृत्व माननीय प्रभारी मंत्री श्री बृजेश कुमार सिंह, माननीय जिला अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा (एडवोकेट) तथा माननीय मंडल अध्यक्ष श्री अर्पित तिवारी जी ने किया।

अभियान में मण्डल के सभी पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मंदिर प्रांगण एवं आस-पास के क्षेत्र में सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान की।

नेताओं के उद्बोधन

माननीय प्रभारी मंत्री श्री बृजेश कुमार सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा:
 “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन केवल उत्सव का अवसर नहीं है, बल्कि यह हम सभी के लिए सेवा और समर्पण का संदेश लेकर आता है। स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता और जनसहभागिता का प्रतीक है। आज हम संकल्प लेते हैं कि अपने वार्ड, मोहल्ले और गाँवों को स्वच्छ रखने में हम लगातार सक्रिय रहेंगे। जब तक देश का प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा नहीं बना लेता, तब तक यह अभियान अधूरा रहेगा।”

माननीय जिला अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा (एडवोकेट) जी ने कहा:
“भाजपा कार्यकर्ता सदैव समाज और राष्ट्रहित में कार्य करते आए हैं। स्वच्छता केवल सफाई भर नहीं है, यह स्वास्थ्य, पर्यावरण और संस्कृति से जुड़ा हुआ विषय है। प्रधानमंत्री जी ने इस अभियान को जन-आंदोलन बनाया है और आज लाखों कार्यकर्ता इस संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं। हम सबको यह ध्यान रखना होगा कि स्वच्छता हमारी आदत और जिम्मेदारी दोनों बने।”

माननीय मंडल अध्यक्ष श्री अर्पित तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा:
“आज का यह स्वच्छता अभियान हमारे मण्डल कार्यकर्ताओं की एकजुटता और सेवा भाव का उदाहरण है। प्रधानमंत्री जी का जीवन त्याग और सेवा की प्रेरणा देता है। इसी भाव से हम कार्यकर्ताओं को प्रेरणा लेनी है कि समाज की सेवा ही सच्चा उत्सव है। भाजपा का हर कार्यकर्ता इस सेवा पखवाड़े में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जनसेवा के कार्यक्रमों को सफल बनाएगा।”

कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएँ कीं तथा “स्वच्छता ही सेवा” के संकल्प को दोहराया।
 

Others Related News