चलती बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, कम्पनी का स्टाफ लेने जा रही थी बस
- Sep-18-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर कस्बे में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक चलती बस में भीषण आग लग गई। बस के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से कूदकर अपनी जान बचा ली। यह घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे में सुबह करीब 5 बजे हुई।
मिलो जानकारी के अनुसार मदरसन कंपनी की यह बस अपने स्टाफ को लेने के लिए जा रही थी। जैसे ही बस कस्बे के पेट्रोल पंप के पास पहुंची, उसमें अचानक आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत यह रही कि बस में ड्राइवर के अलावा और कोई नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
आग लगने का कारण बस की सीएनजी किट में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ड्राइवर ने जब आग की लपटें देखीं, तो बिना समय गंवाए बस से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
इस घटना से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से रोका गया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
Others Related News
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025 का भव्य उद्घाटन
- Sep-17-2025