उद्धव, शरद और कांग्रेस मेनिफेस्टो जारी करने वाले थे, लेकिन दूसरी ओर एकनाथ शिंदे ने बाजी मार ली; 10 प्रमुख वादे

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की ओर से आज संयुक्त मेनिफेस्टो जारी किया जा सकता है, लेकिन इससे पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने महायुति की तरफ से बड़े-बड़े वादे कर दिए हैं। मंगलवार को एक रैली में उन्होंने 10 अहम वादों की घोषणा की, जिनका चुनावी असर पूरे राज्य में दिखाई दे सकता है। सबसे बड़ा वादा एकनाथ शिंदे ने 'लड़की बहिन योजना' के तहत किया, जिसके तहत उन्होंने कहा कि यदि हम सत्ता में लौटे तो महिलाओं को अब हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। अभी तक इस योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये दिए जाते थे।

इसके अलावा, एकनाथ शिंदे ने कई अन्य सामाजिक योजनाओं, रोजगार और ग्रामीण विकास से संबंधित वादे भी किए। इस दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। कोल्हापुर में महायुति की पहली संयुक्त रैली में एकनाथ शिंदे ने एक के बाद एक वादे किए। उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है, मेनिफेस्टो आने पर पूरी फिल्म दिखाई जाएगी। शिंदे ने वादा किया कि सत्ता में आने के बाद 'लड़की बहिन योजना' के तहत 2100 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे और किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे।

किसानों के लिए चल रही 'शेतकरी सम्मान योजना' में भी बदलाव का ऐलान किया गया। अब सालाना 12 हजार की बजाय 15 हजार रुपये दिए जाएंगे और कृषि उत्पादों की लागत पर एमएसपी में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। महायुति के 10 उम्मीदवारों के लिए आयोजित इस साझा रैली में शिंदे ने कहा कि यह ट्रेलर है, जल्द ही पूरी फिल्म पेश करेंगे। वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन को भी 1500 से बढ़ाकर 2100 रुपये करने की घोषणा की गई। सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना लाई जाएगी और बिजली बिलों पर 30 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाएगी।

Others Related News