मध्य प्रदेश में ट्रेन दुर्घटना, इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस पटरी से उतरी; बचाव अभियान चल रहा है

संवाददाता (जी एन न्यूज)।
ट्रेन दुर्घटना: मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन पलटने से बच गई। शनिवार की सुबह 5:50 बजे, जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के करीब पहुंची, तब उसके दो कोच पटरी से उतर गए। चूंकि ट्रेन की गति कम थी, कोई गंभीर दुर्घटना नहीं हुई। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेलवे ट्रैक पर फिर से यातायात शुरू करने का काम चल रहा है, और रेलवे विभाग के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

सुबह का हादसा: इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले ही पटरी से उतर गए। पश्चिम मध्य रेलवे के CPRO हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि इंदौर से आ रही और जबलपुर जा रही इस ट्रेन के दो डिब्बे तब पटरी से उतर गए जब ट्रेन धीमी गति से चल रही थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं और अपने घरों के लिए रवाना हो चुके हैं। यह घटना सुबह लगभग 5:50 बजे हुई, जब ट्रेन प्लेटफार्म से करीब 150 मीटर दूर थी।

18 अगस्त की घटना: हाल ही में, जबलपुर संभाग के एक रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन लोहे की छड़ से टकरा गई थी। इस घटना के बाद आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी। पश्चिम मध्य रेलवे के CPRO हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि 18 अगस्त की रात करीब 10 बजे कछपुरा रेलवे स्टेशन (जबलपुर जिला) के पास नैनपुर-जबलपुर ट्रेन (05706) लोहे की छड़ से टकरा गई। उन्होंने बताया कि जबलपुर आरपीएफ ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और यह जांच की जा रही है कि यह जानबूझकर की गई गड़बड़ी थी या किसी ने अपना सामान वहां छोड़ दिया था। आरपीएफ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर संभाग के साथ मिलकर इस घटना की जांच कर रही है।