झारखंड में बड़ा रेल दुर्घटना: रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखें पूरी सूची

झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई है और लगभग 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

देशभर में लगातार हो रहे रेल हादसों ने सबको चकित कर दिया है। मंगलवार को झारखंड के चक्रधरपुर से एक और ट्रेन दुर्घटना की सूचना आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 150 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है और अन्य ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है।

हादसा कैसे हुआ?

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन दुर्घटना हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर चक्रधरपुर के पास पोल संख्या 219 के आसपास हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो दिन पहले इसी स्थान पर एक मालगाड़ी डिरेल हो गई थी और उसके वैगन ट्रैक पर बिखरे हुए थे। जब हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन दूसरे ट्रैक से आ रही थी, तो वह पहले से ट्रैक पर पड़े डिब्बों से टकरा गई, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

- 22861 हावड़ा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
- 08015/18019 खड़कपुर-धनबाद एक्सप्रेस
- 12021/12022 हावड़ा-बारबिल एक्सप्रेस