सिर से लेकर पांव तक हर हिस्से में चोटें, परिवार पर चुप रहने के लिए दबाव; कोलकाता घटना पर डॉक्टर ने क्या जानकारी दी
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर ने वीभत्स रेप और हत्याकांड के संबंध में लोगों का गुस्सा बढ़ता हुआ बताया है। इस मामले में पहले कार्रवाई में देरी की गई और फिर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इन उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की और क्राइम सीन तक पहुँचने की कोशिश की। इस पूरी स्थिति की जानकारी ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की सदस्य डॉक्टर सुबर्णा गोस्वामी ने दी। उन्होंने Mojo Story से बातचीत में कहा कि यह सवाल उठता है कि इन लोगों को आखिर कौन भेज सकता है। सत्ता पक्ष ही इस घटना को ढकने की कोशिश कर सकता है।
पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी का वर्णन करते हुए डॉ. गोस्वामी ने कहा कि यह घटना अत्यंत भयावह है। डॉक्टर ने बताया, 'पीड़िता के परिवार ने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी दिखाई, जो स्पष्ट करती है कि पीड़िता के सिर से लेकर पांव तक हर अंग पर चोटें थीं। उसकी आंखें, नाक, होंठ, निजी अंग, अंगुलियां, पंजे—हर हिस्से पर गंभीर जख्म थे। इसके अलावा, पीड़िता के शरीर से 150 मिलीग्राम वीर्य भी मिला। यह मामला किसी एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि इसमें कई लोग शामिल प्रतीत होते हैं। पुलिस इस मामले को लेकर लोगों को भ्रमित कर रही है और अब तक यह मानने को तैयार नहीं है कि इसमें कई आरोपी हैं।'