तिलपता चौक का नाम बदलकर शहीद राव उमराव सिंह भाटी चौक रखने की मांग से तिलपता गांव के ग्रामीण में रोष।
- Jun-16-2025
ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज संवाददाता:
तिलपता गांव ग्रामवासियों ने शिव मंदिर तिलपता पर एक बैठक की बैठक में चर्चा हुई की अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के चार व्यक्तियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला और उन्होंने कुछ मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जिसमें तिलपता चौक के नाम को बदलने की भी मांग की गई तिलपता चौक का नाम बदलकर शहीद राव उमराव सिंह भाटी चौक रखने की मांग हुई जिससे तिलपता गांव के ग्रामीण बहुत रोष में हैं और गांव के मुख्य समाजसेवकों बुर्जुगों ने बैठक बुलाकर अखिलभारतीय गुर्जर महासभा के चंद्रवीर नागर, चैनपाल प्रधान, अमरजीत, सुशील अवाना का विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि उन्होंने यह कृत्य अपराध किस की सह पर किया है क्या इन्होंने पूरे तिलपता गांव से अनुमति ली गई थी इससे ग्रामीणों ने कहा है या तो चार दिन में तिलपता गांव में आकार सामूहिक रूप से यह सभी व्यक्ति समस्त गांव वाशियो से माफी मांगे नही तो गांव तिलपता के ग्रामवासी इन सभी लोगों का अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रत्येक कार्यकर्ता का बहिष्कार करेंगे यह निर्णय सभी ग्रामवासियों की सहमति पर लिया गया बाबा सहीराम भाटी, प्रकाश सिंह खारी, प्रेमराज भगत जी, जयपाल सिंह अधाना, राजबीर नेता जी, पंजाब हवलदार, भगमाल सूबेदार, अजीत प्रधान जी, एडवोकेट जगदीश भाटी, काका वीरपाल, अनिल मुखिया , मोल सिंह भाटी, विनोद खारी, डॉ वीरेंद खारी, सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी,बच्चन भाटी, सागर खारी आर्य, सर्व समाज ग्राम विकास समिति अध्यक्ष भूपेंद्र फौजी, महेश नेता, हरीश खारी, योगेश भाटी नेता, भारतीय किसान यूनियन युवा प्रदेश अध्यक्ष विपिन तिलपता, प्रदीप भाटी नेता, मुनी BDC, अमित खारी नेता, भूपेंद्र गुरुजी, अक्षय मुखिया, हरीश नेता, अरुण मुकद्दम, गौरव, अंकित मनीष खारी, मनोज प्रधान आदि लोग मौजूद थे।