12 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु स्वयंसेवकों के चयन की प्रक्रिया शुरू
- Nov-22-2025
गौतमबुद्धनगर/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश के दिशा-निर्देशों के तहत आपदा मित्र परियोजना के अंतर्गत 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने प्रशिक्षण हेतु स्वयंसेवकों के चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। आपदा मित्र परियोजना को प्रदेश के अवशेष 48 जनपदों में लागू किया जा रहा है। इसमें गौतमबुद्धनगर चौथे चरण में शामिल है। उन्होंने बताया कि दादरी एवं जेवर तहसीलों के 75 स्वयंसेवकों को पूर्व में प्रशिक्षण के लिए भेजा जा चुका है। अब तहसील सदर के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण हेतु भेजा जाना है, जिसके तहत 34 आपदा मित्रों का चयन कर उन्हें लखनऊ प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाएगा। 12 दिवसीय यह विशेष प्रशिक्षण 02 जनवरी 2026 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा, जिसके लिए चयनित स्वयंसेवकों को 01 जनवरी 2026 तक लखनऊ पहुँचने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षण से संबंधित आवास, भोजन, प्रशिक्षण सामग्री और आवागमन का समस्त व्यय एसडीआरएफ द्वारा वहन किया जाएगा। स्वयंसेवकों से किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं ली जाएगी। जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने पात्रता के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वयंसेवकों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि पूर्व सैनिकों, सेवानिवृत्त चिकित्साकर्मियों और इंजीनियरों को आयु में पाँच वर्ष की छूट दी जा सकती है। आवेदक को जिले का मूल निवासी होना चाहिए तथा न्यूनतम 7वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र भी आवश्यक है। NYKS, NCC, NSS, स्काउट एवं गाइड से जुड़े 20 प्रतिशत स्वयंसेवकों की सहभागिता सुनिश्चित की जानी है। अग्निशमन, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड, भूतपूर्व सैनिक, तैराकों तथा आपदा प्रबंधन अनुभव रखने वाले स्वयंसेवकों को वरीयता दी जाएगी। राज्य सरकार ने महिला स्वयंसेवकों की अधिक भागीदारी को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने पर बल दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय, गौतमबुद्धनगर में जमा कर सकते हैं। परियोजना के सुचारू संचालन के लिए जिलाधिकारी द्वारा आपदा विशेषज्ञ गौतमबुद्धनगर ओमकार चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। आवश्यक जानकारी हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय कमरा नंबर 203, गौतमबुद्धनगर कलेक्ट्रेट सूरजपुर में संपर्क किया जा सकता है।