बिना भाटी ने दिया क्षेत्र वासियों को रोडवेज बस सेवा का तोहफा
- Nov-18-2025
सिकंदराबाद ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
सिकंदराबाद विधानसभा के दर्जनों गावो को रोडवेज बस की सौगात मिल गई। रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया के लिए रवाना किया गया इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सतेंद्र सिंह सिसोदिया, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह व क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। भाजपा की पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी बिना भाटी ने सत्येंद्र सिंह सिसोदिया का फूल माला पहनकर स्वागत किया।
रविवार को सुनपेड़ा गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बहुत लंबे समय से क्षेत्र के लोग एक रोडवेज बस की मांग कर रहे थे क्योंकि क्षेत्र से काफी लोग नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नौकरी करने के लिए जाते हैं लेकिन वहां जाने के लिए कोई भी बस की सुविधा उपलब्ध नही थी। क्षेत्र वालों की मांग को लेकर भाजपा नेत्री बिना भाटी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिली और उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्या के बारे में उन्हें बताया और बताया कि किस तरह से क्षेत्र के लोग परेशान है। इसके बाद मंत्री दयाशंकर सिंह ने सिकंदराबाद से क्षेत्र के गांव को जोड़ते हुए बस चलाने की हरी झंडी दे दी। इसके बाद आज से इस बस का शुभारंभ हो गया। उसी को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों की भीड़ भी मौजूद रही ।
यह रोडवेज बस रोजाना सुबह 7:00 बजे सिकंदराबाद से चलकर वैर भोरा होते हुए चचुला नहर से खेरली नहर के बाद सेक्टर 37 नोएडा जाएगी।
इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसोदिया ने बिना भाटी की तारीफ करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था के चलते यहां लोगों को यह सुविधा मिल पाई है। जिससे क्षेत्र के काफी लोगों को लाभ मिलेगा और उन्हें नोएडा आने-जाने में अब कोई भी परेशानी नहीं होगी।
वहीं, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज ने भी इस कार्य के लिए कहा कि क्षेत्र के लोगों को इससे बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा।
इस दौरान बिना भाटी ने सभी का आभार जताया और उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की काफी लंबे समय से मांग थी, जिसको परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पूरा कर दिया है और उन्हीं के चलते आज यह मुमकिन हो पाया है कि यहां के लोग अब बिना किसी परेशानी के बस से नोएडा जा सकेंगे।