स्पार्क मिंडा द्वारा किया गया वार्षिक खेल टूर्नामेंट का भव्य आगाज़ दृष्टिबाधित युवाओं के बीच विशेष क्रिकेट मैच बना आकर्षण का केंद्र
- Nov-18-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
उत्त्तर प्रदेश की शो-विंडो कहलाने वाला नोएडा सोमवार को एक अनोखे और प्रेरणादायक दृश्य का साक्षी बना। ऑटोमोटिव सेक्टर की प्रतिष्ठित कंपनी स्पार्क मिंडा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एस. एल. मिंडा मेमोरियल वार्षिक खेल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस बार का मुख्य आकर्षण रहा—दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के बीच एक विशेष क्रिकेट मैच, जिसने मैदान में मौजूद हर दर्शक को भावुक कर दिया और गर्व से भर दिया। टूर्नामेंट का आयोजन बिसरख क्षेत्र स्थित गौरसिटी स्टेडियम में किया गया, जहाँ सुबह से ही भारी संख्या में दर्शक जुटने लगे थे। मैच शुरू होते ही स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दृष्टिबाधित खिलाड़ियों ने मैदान पर ऐसा अद्भुत प्रदर्शन किया कि दर्शक दीर्घा में बैठे सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। हर चौका और हर छक्का मैदान में मौजूद ऊर्जा को कई गुना बढ़ा देता था। कंपनी के देशभर में कार्यरत 2,000 से अधिक कर्मचारी इस खेल महोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं। क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, टेबल टेनिस और अन्य इंडोर खेल भी आयोजित किए जा रहे हैं। विशेष क्रिकेट मैच में कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हुए, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनकी मौजूदगी ने प्रतियोगिता में न केवल रोमांच बढ़ाया बल्कि दृष्टिबाधित खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की एक नई लहर भी पैदा की। स्पार्क मिंडा के दृष्टिबाधित कर्मचारी, जो अपनी जिम्मेदारियाँ ज़ीरो डिफॉल्ट के साथ निभाते हैं, मैदान पर भी उसी समर्पण का उदाहरण पेश करते दिखाई दिए। खिलाड़ियों का हौसला और जज्बा इस बात का जीवंत प्रमाण था कि सीमाएँ मन की होती हैं, हौसला हो तो हर चुनौती आसान हो जाती है।मैच के समापन के बाद विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एवं ग्रुप हेड (सीएसआर और सस्टेनेबिलिटी) प्रवीन कर्ण ने कहा कि स्पार्क मिंडा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखेगा, ताकि विशेष रूप से सक्षम युवाओं की प्रतिभा को मंच मिलता रहे और उनका मनोबल ऊँचा बना रहे।