उप मुख्यमंत्री ने श्री कृष्णामां जलपा भवानी गौशाला में गोवंशु हेतु की गई सुविधाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गौतमबुद्धनगर/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक ने जनपद गौतम बुद्ध नगर का भ्रमण किया। भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत उपमुख्यमंत्री सर्वप्रथम श्री कृष्णा मां जलपा भवानी गौशाला, सेक्टर-14, नोएडा पहुंचे, जहाँ उन्होंने गौशाला का स्थलीय निरीक्षण कर गौशाला की व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने गौशाला में गोवंश को उपलब्ध कराए जा रहे हरे चारे, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सीय सुविधाओं तथा स्वच्छता व्यवस्था का विशेष रूप से संज्ञान लिया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन समय से गोवंश को पर्याप्त मात्रा में ताजा हरा चारा एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। साथ ही चिकित्सीय जांच एवं उपचार की व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए।उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गौशाला की व्यवस्थाओं की समय-समय पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा भौतिक रूप से जांच एवं पर्यवेक्षण किया जाए तथा लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि गौशाला में उत्पन्न गोबर का वैज्ञानिक उपयोग करते हुए कम्पोस्ट खाद तैयार की जाए, जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि गौशाला की आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जा सकेंगे। इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी शाहदरा, नोएडा पहुंचे, जहाँ उन्होंने विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं, कंप्यूटर लैब, डिजिटल क्लास, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, शौचालयों एवं विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही अन्य मूलभूत सुविधाओं का गहन परीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कक्षाओं में जाकर बच्चों से संवाद भी किया तथा विद्यालय में मिल रही सुविधाओं, मिड डे मील, ड्रेस, किताबों एवं शिक्षण व्यवस्था के संबंध में बच्चों से प्रत्यक्ष फीडबैक प्राप्त किया, जोकि संतोषजनक पाई गई। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ वातावरण, समय से पठन-पाठन गतिविधियाँ एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की व्यवस्था इसी प्रकार सुनिश्चित रहे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को अनुशासित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सरकार का संकल्प है। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक विद्यार्थी को समान अवसरों के साथ बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हों, ताकि भविष्य के भारत निर्माता आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।इसके उपरांत माननीय उपमुख्यमंत्री जी राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहाँ उन्होंने निर्माणाधीन सीसीयू ब्लॉक का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने नवीन सीटी स्कैन मशीन एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन का विधिवत उद्घाटन कर मरीजों हेतु सेवाओं का शुभारंभ किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। चिकित्सालयों में आधुनिक तकनीक पर आधारित नवीनतम मेडिकल उपकरण एवं सुविधाएँ स्थापित की जा रही हैं, जिससे गंभीर से गंभीर रोगों का समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवीन मशीनों एवं उपकरणों का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए और मरीजों को बेहतर सेवाएँ समय से उपलब्ध हों। किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अव्यवस्था पाए जाने पर उत्तरदायित्व तय करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। नए अस्पतालों का निर्माण, अत्याधुनिक उपकरणों की स्थापना एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है, जिससे आमजन को प्रदेश में ही विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकें। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सम्मानित चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाज के स्वास्थ्य उत्थान में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका है, और राज्य सरकार सदैव उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करती रहेगी।"इस दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा अभिषेक शर्मा, महानगर भाजपा अध्यक्ष महेश चौहान, अन्य जनप्रतिनिधीगण, जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Others Related News