जिला कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर संगठन कार्यकारिणी की हुई बैठक

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

जिला कांग्रेस कैम्प कार्यालय ग्रेटर नोएडा (बिसरख) पर जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला द्वारा की गयी व संचालन संगठन प्रभारी महासचिव मुकेश शर्मा द्वारा किया गया। 

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि विगत तीन माह से चल रहे संगठन सृजन कार्यक्रम के दौरान तय किये गए लक्ष्य हासिल कर लिए गए है, ब्लॉक, नगर तथा मंडल स्तर पर मंडल नामकरण के साथ ही कमेटियों का गठन किया जा चुका है इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है। जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में प्रेरित करते हुए कहा की राजनीति में असली संघर्ष चुनावी मोर्चों पर बूथ कार्यकर्ता के नेतृत्व में चुनावी बूथ पर किया जाता है अब अगली तैयारी बूथ कमेटियों के पुनर्गठन की है बीमार बूथों को स्वस्थ करना होगा मज़बूत कार्यकर्ताओं को चिन्हित करने का कार्य प्रगति में है व इसको चालू माह में पूर्ण करना है। 

जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा की कांग्रेस मुख्यालय से निर्देशित कार्यक्रम, स्थानीय मुद्दों को लेकर आंदोलन तथा संगठन को चाक चौबंद बनाकर चुनावी संघर्ष की हमारी पूर्ण तैयारी है। निःसंदेह हम सभी के लिए यह ऐतिहासिक राजनितिक संघर्ष है सभी कार्यकर्त्ता वर्तमान में जिला कांग्रेस की नींव के पत्थर है लिहाज़ा हम सभी को एकजुट होकर समर्पण और संघर्ष करना है। 

कांग्रेस कमेटी की बैठक को कांग्रेस मीडिया पैनेलिस्ट दुष्यंत नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला संगठन वर्तमान में उत्कृष्ट सांगठनिक कार्य कर रहा है आज हमारे पास मंडल और बूथ स्तर पर भी मज़बूत संगठन खड़ा हो गया है सभी कार्यकर्त्ता एकजुट होकर स्थानीय मुद्दों पर भी अधिक से अधिक अपनी आवाज़ बुलंद कर शासन प्रशासन को लगातार सचेत करते रहें। 

जिला कांग्रेस कार्यकारिणी बैठक में मुकेश शर्मा, दुष्यंत नागर, चरण सिंह, रिज़वान चौधरी, किशन शर्मा, गौतम सिंह, धर्म सिंह, रमा नैयर, देवेश चौधरी, कपिल भाटी, कैलाश बंसल, पुनीत मावी, दयानन्द नागर, हरेन्द शर्मा, सचिन शर्मा, सुबोध भट्ट, सचिन जीनवाल, अरविन्द रेक्सवाल, सूबेदार सतपाल सिंह, विजय नागर, धर्मवीर प्रधान, अक्षय कोरी, चंद्रशेखर वर्मा, गौरव वसिष्ठ, इंद्रेश कुमार, धीरे सिंह, सचिन भाटी, ओमकार राणा, यश भाटी, मेहर चंद, गौरव लोहिया, जयवीर सिंह एडवोकेट, पवन भाटी एडवोकेट, संदीप भाटी, अंकित लोहिया, प्रिंस भाटी, सौरभ चेची, सुमित अत्री, हरकेश चौधरी, अजय अत्री आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
 

Others Related News