जिले में अचानक बारिश और तेज हवा से फसलें बर्बाद!

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
जिले में अचानक बारिश और तेज हवा से फसलें बर्बाद! किसानों को 72 घंटे में देनी होगी नुकसान की सूचना 

जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

जनपद में 06 अक्टूबर 2025 को हुई अचानक तेज बारिश और हवा के कारण किसानों की खड़ी फसलों को हुए संभावित भारी नुकसान को देखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया है। उप कृषि निदेशक गौतमबुद्धनगर, राजीव कुमार ने सभी किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल क्षति की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को दें।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत, यदि फसल कटाई के बाद खेत में सूखने के लिए रखी गई फसलों को ओलावृष्टि, चक्रवात, या बेमौसम बारिश से नुकसान होता है, तो प्रभावित किसान को आपदा घटित होने के 72 घंटे के भीतर इसकी सूचना देना अनिवार्य है।
यदि किसान समय पर सूचना नहीं देते हैं, तो उन्हें बीमा लाभ मिलने में परेशानी हो सकती है।
सूचना देने के आसान तरीके
किसान अपनी फसल क्षति की सूचना निम्न माध्यमों से दर्ज करा सकते हैं:
 * भारत सरकार का टोल-फ्री नंबर: 14447
 * क्रॉप इंश्योरेंस ऐप (Crop Insurance App) के माध्यम से।
 * जिला प्रबंधक फसल बीमा के टोल-फ्री नंबर: 18002091111, 18008896868 या 14447 पर।
इसके अलावा, किसान अपने क्षेत्र के एआईसी प्रतिनिधियों को भी सीधे संपर्क कर सकते हैं:
 * देवराज सिंह (तहसील दादरी): 7906769211
 * धीरज कुमार (तहसील सदर): 7579561257
 * रामोवतार (तहसील जेवर): 7754924114
उप कृषि निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों के बीच इन जानकारियों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें और तत्काल विकास खंडवार फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट कार्यालय को भेजें, ताकि बीमित किसानों को समय रहते बीमा का लाभ मिल सके।
 

Others Related News