डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी: नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस ने एक आरोपी को हरियाणा से दबोचा

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।  

डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी: नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस ने एक आरोपी को हरियाणा से दबोचा

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 'डिजिटल अरेस्ट' के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्रेटर नोएडा की एक महिला से 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में की गई है।
साइबर क्राइम थाने में दिनांक 21/08/2025 को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी दी और जांच के नाम पर उनसे 40 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी में इस्तेमाल हुए बैंक खातों को तुरंत फ्रीज़ कराया।
दिनांक 07/10/2025 को पुलिस ने अभिसूचना संकलन के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राकेश पुत्र पवन कुमार (उम्र 29 वर्ष, निवासी पानीपत, हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में राकेश ने बताया कि वह पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता था और वहीं उसका संपर्क साइबर अपराधी करन से हुआ, जो वर्तमान में करनाल जेल में बंद है। राकेश और करन ने मिलकर इस वारदात में 4,98,703 रुपये की निकासी की और आपस में कमीशन के रूप में बांट लिए। राकेश गिरोह को म्यूल बैंक खाते भी उपलब्ध कराता था। पुलिस ने राकेश के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन बरामद किया है। करन के विरुद्ध भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 

Others Related News