ग्रेटर नोएडा में गत्ता बनाने वाली एक कंपनी में लगी भयंकर आग,  कंपनी में लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात एक कंपनी में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी भीषण लगी कि कुछ ही देर में उसने पूरी कंपनी को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान कंपनी में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया ।गनीमत यह रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई ।

जिला दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि रात करीब 3 बजे सूचना मिली कि ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत उद्योग विहार में फ्रूटी के पेपर  स्ट्रे बनाने वाली Strawman paper straws नाम की एक कंपनी में भीषण आग लग गई है ।सूचना के बाद दो गाड़ियों को मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन आग काफी फैल चुकी थी। इसके बाद आसपास से करीब 15 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आग बुझाने की कोशिश की गई।जिसके बाद करीब 5 घण्टे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग में काफी नुकसान हुआ है यह कम्पनी 3 फ्लोर की बनी हुई थी। कंपनी के अंदर कोई भी फंसा हुआ नहीं है। आग लगने की सूचना देरी से मिली थी। उससे पहले ही आग काफी कंपनी में फैल चुकी थी। बताया जा रहा है कि इस कंपनी में  फ्रूटी की पाइप बनाई जाती है ।फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कूल डाउन की प्रक्रिया जारी है।
 

Others Related News