NCR में वायु प्रदूषण नियंत्रण पर सख़्ती: मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने की समीक्षा, प्रभावी कदम उठाने के निर्देश

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आगामी शीतकालीन ऋतु के दौरान वायु प्रदूषण की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश, डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने की।
समीक्षा बैठक में जनपद गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़ एवं बुलंदशहर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान माननीय विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, प्रमुख सचिव पर्यावरण अनिल कुमार, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) के अध्यक्ष डॉ. आर पी सिंह, सदस्य सचिव संजीव सिंह, और गौतम बुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम सहित सभी संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी/सीडीओ तथा तीनों विकास प्राधिकरणों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की और संबंधित विभागों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी एवं ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि प्रदूषण नियंत्रण हेतु सभी उत्तरदायी संस्थाएँ—नगरीय निकाय, विकास प्राधिकरण, परिवहन विभाग, औद्योगिक इकाइयाँ एवं पुलिस प्रशासन—आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि प्रदूषण के स्तर में ठोस सुधार लाया जा सके।
बैठक में विशेष रूप से ‘ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)’ के अनुपालन, कृषि अपशिष्ट (पराली) प्रबंधन, नगरीय ठोस अपशिष्ट को खुले में जलाने की रोकथाम, यातायात प्रबंधन और औद्योगिक इकाइयों में प्रदूषण नियंत्रण उपायों पर विस्तृत चर्चा हुई।
डॉ. सक्सेना ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण के उपायों की सख्ती से अनुपालना की जाए, सड़कों पर नियमित जल छिड़काव एवं यांत्रिक सफाई सुनिश्चित की जाए, और वाहनों के प्रदूषण की नियमित जांच हो। उन्होंने अधिकारियों को जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश भी दिए ताकि आम नागरिक भी पर्यावरण संरक्षण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना सकें।
बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरणों, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, परिवहन, पुलिस और नगर निकायों सहित सभी स्टैकहोल्डर्स के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
 

Others Related News