दनकौर के खेल महोत्सव में बच्चों ने दिखाई नई ऊर्जा, विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने किया उत्साहवर्धन
- Nov-08-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
शुक्रवार को दनकौर स्थित एस.डी.आर.वी. कान्वेंट स्कूल में खेल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह शामिल हुए। विद्यालय परिसर बच्चों की ऊर्जा, उत्साह और खेल भावना से गूंज उठा। विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
इस मौके कर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, संघर्ष और आत्मविश्वास का आधार हैं। आज के बच्चे ही कल का भारत गढ़ेंगे। हाल ही में हमारी बेटियों ने क्रिकेट के मैदान पर विश्व स्तर पर जो परचम लहराया है, वही जज़्बा इन बच्चों में भी दिख रहा है।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह जी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास” के मंत्र से प्रेरित होकर देश तेज़ी से विकसित भारत की दिशा में अग्रसर है।