IPL: राजस्थान से हारकर बाहर हुई कोहली की RCB, अब खिताब से 2 कदम दूर संजू की सेना
- May-23-2024
IPL 2024, RCB vs RR Eliminator Match Highlights: राजस्थान से हारकर बाहर हुई विराट कोहली की RCB, अब खिताब से 2 कदम दूर संजू सैमसन की सेना
IPL 2024, RCB vs RR Eliminator Match Highlights: आईपीएल के इस 17वें सीजन में बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. अब राजस्थान टीम का अगला मैच क्वालिफायर-2 होगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर होगी.