IPL 2024: सुबह-सुबह कॉल, फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर बात... MS Dhoni ने कैसे दी नए कप्तानी की खबर?

गुरूवार को चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट ने कहा कि अब हमारे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी नहीं होंगे. ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के नए कप्तान होंगे. लेकिन जिस अंदाज में महेन्द्र सिंह धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाने की बात कही, उसने सबको चौंका दिया. दरअसल, गुरूवार सुबह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और मैनेजमेंट से संबंधित ऑफिशियल नाश्ता कर रहे थे, इस दौरान ने माही ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाने की बात कही. इसके बाद वहां मौजूद सब चौंक गए.

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने क्या कहा?

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि पिछले तकरीबन 2 सालों से ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान के तौर पर तैयार किया जा रहा था. हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि महेन्द्र सिंह धोनी के बाद रवीन्द्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी और टीमै मैनेजमेंट ने ऋतुराज गायकवाड़ पर दांव खेला. दरअसल, इससे पहले आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रवीन्द्र जडेजा को अपना कप्तान बनाया था, लेकिन वह फैसला सही साबित नहीं हुआ, जिसके बाद फिर महेन्द्र सिंह धोनी ने कमान संभाली.

ऐसा रहा है ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल करियर

ऋतुराज गायकवाड़ के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो अब तक 52 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें 135.52 की स्ट्राइक रेट और 39.07 की एवरेज से 1797 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी के नाम 1 शतक दर्ज है. इसके अलावा 14 मैचों में पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, आईपीएल मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ का सर्वाधिक स्कोर 101 रन है. साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ 6 वनडे मैचों के अलावा 19 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Others Related News