अक्षय-टाइगर डांस से बिखरेंगे जलवा, सोनू निगम भी करेंगे परफॉर्म
आईपीएल के पिछले सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह ने परफॉर्म किया था. उनके साथ रश्मिका मंधाना और तमन्ना भाटिया ने भी परफॉर्म किया था. लेकिन बार परफॉर्मेंस करने वालों की लिस्ट में बदलाव हुआ है. एआर रहमान और सोनू निगम को इनवाइट किया गया है. अक्षय और टाइगर भी डांस से जलवा बिखेरेंगे.आईपीएल के 17वें सीजन का आज शाम आगाज होगा. इसका पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. आरसीबी और सीएसके के बीच यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ परफॉर्म करेंगे. इसके साथ ही एआर रहमान और सोनू निगम के गाने भी सुनाई देंगे.