शारदा यूनिवर्सिटी ने तुर्की की यूनिवर्सिटीज़ से तोड़ा नाता, MOU किए रद्द
- May-17-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के बाद तुर्की द्वारा पाकिस्तान का साथ देने पर देशभर में तुर्की के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच अब शारदा यूनिवर्सिटी ने भी बड़ा फैसला लिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तुर्की की दो प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ अपने सभी करार खत्म कर दिए है।
जानकारी के मुताबिक शारदा यूनिवर्सिटी के तुर्की के दो यूनिवर्सिटी Istanbul Aydin University और Hasan Kalyoncu University के साथ MOU थे शारदा यूनिवर्सिटी ने सभी दोनो यूनिवर्सिटी के साथ सभी शैक्षणिक संबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिए हैं।
शारदा यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन डॉ. अजित कुमार ने बताया कि, हमारे इन दोनों तुर्की यूनिवर्सिटीज़ के साथ MOU थे, जिन्हें हमने रद्द कर दिया है। पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान तुर्की के रुख को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
हर साल तुर्की से बड़ी संख्या में छात्र रिसर्च और उच्च शिक्षा के लिए शारदा यूनिवर्सिटी आते थे, लेकिन अब यह आदान-प्रदान पूरी तरह बंद कर दिया गया है।शारदा यूनिवर्सिटी से पहले जामिया मिलिया इस्लामिया, जेएनयू और एलपीयू के ने भी तुर्की का बायकॉट कर चुके है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है और इस दिशा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।