जेवर विधानसभा की नगर पंचायत रबूपुरा में गोशाला में गायों के गोबर से बनेगी बिजली और गैस, जेवर विधायक ने किया शुभारंभ, 10 किलोवाट बिजली का उत्पादन शुरू।
- May-17-2025
गौतमबुद्धनगर/जी एन न्यूज भारत भूषण संवाददाता:
कस्बा रबूपुरा में ग्रीन-क्लीन एनर्जी पैदा करने के लिए सकारात्मक कदम की शुरुआत हो गई है। कस्बे में स्थित गोशाला में मौजूद गायों के गोबर से विगत दिनों जहां परेशानी से दो चार होना पड़ रहा था, वहीं से अब सकारात्मक सोच के बाद कैसे जीवन संवारता है, इसका उदाहरण अब नगरवासियों को देखने को मिलेगा, क्योंकि इस गोशाला को आदर्श और साफ सुथरा बनाने के लिए गोबर से एनर्जी (गैस बिजली) पैदा की जाएगी। इसका शुभारंभ जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने शांति देवी कन्या विद्यालय की छात्राओं के साथ किया। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि "वैकल्पिक ऊर्जा का उपयोग वक्त की जरूरत है और अगर हमें अपने देश को कार्बन मुक्त बनाना है तो, सरकार के अलावा हम सभी नागरिकों का फर्ज है कि हम इस दिशा में आगे बढ़े।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि "यहां गोशाला से सिर्फ एनर्जी बनाने पर ही काम नहीं करेगा, बल्कि गोशाला की स्थिति संवारने के लिए उन्हें पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। " जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि "रबूपुरा की गोशाला के गोबर के निदान के लिए बायो गैस प्लांट लगाया गया है। शुरुआती दौर में इस प्लांट से करीब 10 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा, जो लगातार 08 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।"जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कस्बा रबूपुरा की इस गौशाला में गोवंशों के गोबर से बिजली का प्लांट तैयार करने वाले एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी के पदाधिकारी का भी आभार व्यक्त किया गया।