इकोटेक प्रथम पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिलें बरामद
- May-17-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा की थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे और निशानदेही से चोरी की गई कुल 7 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा दिनांक 15 मई 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने भाटी गोल चक्कर से शमशान घाट की ओर जाने वाले सर्विस रोड से घेराबंदी कर दो आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन पुत्र शोकीन (निवासी रानौली लतीफपुर, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर) और प्रियांशू राठी पुत्र ब्रिजेश राठी (निवासी गुथावाली खुर्द, थाना अगौता, बुलन्दशहर) के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करने के अपने तरीके का खुलासा किया। वे मुख्य रूप से नोएडा, दिल्ली और मेरठ में स्थित विभिन्न कंपनियों और फैक्ट्रियों के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों को निशाना बनाते थे। मोटरसाइकिलें चोरी करने के बाद, वे उन्हें इकोटेक प्रथम क्षेत्र में शमशान घाट के पास स्थित औद्योगिक क्षेत्र के खाली पड़े प्लाटों की झाड़ियों में छिपा कर रख देते थे ताकि किसी को शक न हो। बाद में, वे इन चोरी की गई मोटरसाइकिलों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टोरी या पोस्ट लगाकर सस्ते दामों में बेच देते थे।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर छिपाई गई चोरी की कुल 7 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बरामद मोटरसाइकिलों में ज्यादातर हीरो स्प्लेंडर प्लस मॉडल हैं, जिनमें से कुछ बिना नंबर प्लेट की भी हैं। बरामद गाड़ियों में एक होंडा एसपी 125 भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ थाना इकोटेक प्रथम में वाहन चोरी सहित अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।