आबकारी विभाग एक्शन में, चलाया चेकिंग अभियान, बार रेस्टोरेंट का किया गया औचक निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

गौतम बुद्ध नगर में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण नियमित रूप से चेकिंग अभियान संचालित करते हुए शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।
       जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि विगत दिवस जनपद की आबकारी टीम व मेरठ प्रवर्तन की संयुक्त टीम  द्वारा गार्डन ग़लेरिया स्थित इवेंट बार रेस्टोरेंट एवं बार रेस्टोरेंट , वातावरण, बिग बॉयज, टॉय बॉय, डी मायर,  लार्ड ऑफ ड्रिंक आदि का निरीक्षण करते हुए नियमानुसार संचालन को सुनिश्चित किया गया। सभी रेस्टोरेंट बार संचालको को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब पाये जाने एवं बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।      
        जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आगे भी पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णता अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अभियान चला कर प्रवर्तन कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।
 

Others Related News