ओवरसीज बैंक डकैती मामले में दूसरा एनकाउंटर, पुलिस ने लखनऊ और गाजीपुर में अपराधियों को मार गिराया

उत्तर प्रदेश ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर लूटकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार सुबह एक और बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। यह अपराधी सन्नीदयाल था, जिसके सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गाजीपुर पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इससे पहले पुलिस ने लखनऊ में एक अन्य आरोपी को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।

पुलिस ने आरोपी के पास से 32 बोर की एक पिस्टल, कारतूस, एक मोटरसाइकिल और चोरी की गई चांदी बरामद की है।

कैसे हुई मुठभेड़?
गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार सुबह चेकिंग अभियान के दौरान बारा चौकी के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। संदिग्धों ने मुंह ढंका हुआ था और रोकने की बजाय पुलिस पर मोटरसाइकिल चढ़ाने की कोशिश करते हुए बिहार बॉर्डर की ओर भागने लगे।

चौकी इंचार्ज ने तत्काल सूचना बिहार बॉर्डर पर तैनात स्वाट और सर्विलांस टीम को दी। घेराबंदी के दौरान अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने सन्नीदयाल को ढेर कर दिया। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

Others Related News