सलमान खान को एक और धमकी मिली है, जिसमें कहा गया है कि "सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर गाना लिखने वाले को एक महीने के अंदर मार दिया जाएगा।"
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
सलमान खान को एक बार फिर कथित लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा संदेश मिला है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम में गुरुवार रात करीब 12 बजे सलमान खान के लिए एक धमकी भरा मैसेज आया। इसमें लिखा था कि सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर एक गाना लिखा गया है, और गाना लिखने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
संदेश में आगे लिखा गया कि "एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को खत्म कर दिया जाएगा, उसकी हालत ऐसी कर दी जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख सकेगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है, तो उन्हें बचाकर दिखाएं।" फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
सलमान खान को धमकी देने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
इससे पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में राजस्थान के एक व्यक्ति को बुधवार को पकड़ा गया और महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान भीखा राम (32) के रूप में हुई है, जिसे विक्रम के नाम से भी जाना जाता है और वह राजस्थान के जालौर का निवासी है।
हावेरी के पुलिस अधीक्षक अंशु कुमार ने बताया, "महाराष्ट्र एटीएस से प्राप्त सूचना के आधार पर हावेरी कस्बे में एक व्यक्ति को पकड़ा गया और उसे उनके हवाले कर दिया गया।" पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी हावेरी आने से पहले कर्नाटक के विभिन्न स्थानों पर लगभग डेढ़ महीने तक रह रहा था।