सैफ अली खान के सिर में 100 टांके आए थे, और अमृता की बजाय प्रीति जिंटा ने उनके मेडिक्लेम फॉर्म पर साइन किए थे।
जीएन न्यूज़, संवाददाता :
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले ने देश को हैरान कर दिया। जहां एक ओर मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी चल रही थी, वहीं दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। इस दौरान कई नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच सैफ की 25 साल पुरानी फिल्म 'क्या कहना' से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फिल्म के दौरान सैफ का एक्सीडेंट हुआ था, जिससे उनके सिर पर 100 टांके लगे थे। उस वक्त उनकी पत्नी अमृता सिंह ने नहीं, बल्कि प्रीति जिंटा ने उनके मेडिक्लेम पर साइन किए थे।
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'क्या कहना' को एक Bold फिल्म के तौर पर सराहा गया था, जिसने समाजिक मान्यताओं को चुनौती दी थी। इस फिल्म की कहानी शादी से पहले सेक्स के मुद्दे पर थी, और इसमें प्रीति जिंटा ने सिंगल मदर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी, जिसे बनाने में कुल 4 साल लगे थे। इसका निर्देशन कुंदन शाह ने किया था।