क्या Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan का ग्रे तलाक होगा? ग्रे तलाक क्या होता है?
- Jul-24-2024
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन अब ग्रे तलाक की ओर बढ़ रहे हैं: इन दिनों यह दोनों बहुत चर्चा में हैं। उनके बीच नए अनबन की बातें लगातार सुनने को मिल रही हैं। बीते दिनों जब ऐश्वर्या राय और आराध्या अलग-अलग अंतर्गति में अंबानी की शादी में पहुंचे थे और बाकी बच्चन परिवार अलग-अलग पहुंचे थे, तब से दोनों परिवारों में तनाव और बढ़ गया है। यह कहा जा रहा है कि अब दोनों ग्रे डिवोर्स की ओर बढ़ रहे हैं। इसे समझने के लिए यह जानना जरूरी है कि ये सभी तथ्य कितने सच हैं और ग्रे तलाक का मतलब क्या होता है।
अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक से जुड़ी खबरें
पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही है कि बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के बीच में दरारें आ गई हैं। एक के बाद एक ऐसी घटनाएं आ रही हैं जो इस बात को स्पष्ट कर रही हैं कि उनके बीच संबंध ठीक नहीं हैं। कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन ने एक तलाक संबंधी पोस्ट को लाइक किया था, जिससे इस बात को लेकर अफवाहें फैलीं थीं। उस तस्वीर में ग्रे डिवोर्स से संबंधित दिल की टूटी फोटो थी। उस फोटो के कैप्शन में लिखा था, 'तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं होता, कौन हमेशा खुश रहने के सपने नहीं देखता।'