नोएडा की व्यस्त सड़क पर 'रईसजादों' का खतरनाक स्टंट, थार को 360 डिग्री घुमाया, वीडियो वायरल

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )।

 नोएडा की सड़क पर खतरनाक स्टंटबाजी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नोएडा के पॉश इलाके में कथित तौर पर "रईसजादों" ने अपनी  (Thar) गाड़ी से व्यस्त सड़क पर खुलेआम स्टंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर-128 इलाके में कुछ युवक अपनी थार गाड़ियों को सड़क के बीचों-बीच खतरनाक तरीके से चला रहे हैं। एक थार चालक ने तो सड़क पर ही गाड़ी को 360 डिग्री तक घुमा दिया, जिसे ‘डोनट’ स्टंट के नाम से जाना जाता है। इस तरह का स्टंट न केवल चालक के लिए, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य राहगीरों और यात्रियों के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने तत्काल वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और स्टंट करने वाले युवकों और उनकी गाड़ियों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, वीडियो में दिख रही थार गाड़ियों और उनके मालिकों की जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि नोएडा का यह इलाका पहले भी इस तरह की स्टंटबाजी के लिए चर्चा में रहा है। बार-बार चेतावनी, गिरफ्तारी और गाड़ियों को सीज करने के बावजूद इस तरह के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, जो पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। पुलिस अब इस मामले में शामिल सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।
 

Others Related News