अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर अल्फा टू से 30 अवैध खोखे किए जब्त
- Nov-12-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग की तरफ से सेक्टर अल्फा -टू में अवैध रूप से लग रहे अतिक्रमण पर मंगलवार को स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई की गई, जिसमें लगभग 30 काउंटर जब्त कर लिए गए। सड़क किनारे एवं दुकानों के सामने बने इन अवैध काउंटर से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही थी। सेक्टर के लोग इन्हें हटाने की मांग कर रहे थे। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार और एसीईओ प्रेरणा सिंह के निर्देश पर ओएसडी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अर्बन सर्विस विभाग के टीम ने यह कार्रवाई की है। अर्बन सर्विस विभाग की तरफ से सभी को हिदायत दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। काउंटर जब्त करने के साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा।