नोएडा पुलिस ने दबोचा चेन स्नैचिंग गिरोह: 3 लाख का सोना और अवैध हथियार बरामद
- Nov-10-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
नोएडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से चेकिंग के दौरान इन अपराधियों को अंतरिक्ष फारेस्ट कट, सेक्टर-77, नोएडा से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ यादव उर्फ गोली (निवासी गढ़ी चौखण्डी, नोएडा, मूल निवासी कानपुर) और रौनी उर्फ श्रेयस शुक्ला (निवासी खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद, मूल निवासी आजमगढ़) के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 3 लाख रुपये कीमत की स्नैच की गई पीली धातु (दो टूटी चेन के चार टुकड़े और एक गोल सिक्का), 5000 रुपये नगद, एक अवैध तमंचा, एक अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी आदतन अपराधी हैं। ये दोनों एक साथ दोपहिया वाहन पर सवार होकर दिन या रात में सोसाइटियों और बाजारों के पास निकलते थे। राह चलते लोगों के गले से चेन छीनकर फरार हो जाते थे। पकड़े जाने के डर से ये अपने पास अवैध हथियार भी रखते थे।
ये स्नैच की गई चेन को औने-पौने दामों में बेचकर पैसा आपस में बाँट लेते थे। इस पैसे का उपयोग वे अपने खिलाफ पूर्व में दर्ज कई आपराधिक मुकदमों की पैरवी और निजी खर्चों में करते थे। खास बात यह है कि ये घटना के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे, ताकि पुलिस की पकड़ से दूर रह सकें।
आरोपी सौरभ यादव पर गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 38 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।