“पद बड़े नहीं बनाते इंसान को, सोच और सेवा भाव ही असली पहचान है।”

जी एन न्यूज संवाददाता।

श्री मोमराज रावत जी उप-जिला शिक्षा अधिकारी (Deputy DEO)
आज गाँव मानपुर के लिए एक अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। हमारे गाँव के होनहार, कर्मठ और समर्पित सपूत श्री मोमराज रावत जी को हरियाणा शिक्षा विभाग ने उनके अनुकरणीय कार्यों व ईमानदारी को सम्मानित करते हुए ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से प्रमोट कर उप-जिला शिक्षा अधिकारी (Deputy DEO) बनाया है।
इस शुभ अवसर को यादगार बनाते हुए अपने गाँव की पुस्तकालय (लाइब्रेरी) के लिए ₹11,000 का दान दिया। यह उनके शिक्षा और समाज सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। इस प्रेरणादायक क्षण में गाँव के सहयोगियों और साथियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया और इस खुशी को साझा किया।
टीम ग्राम पाठशाला की ओर से श्री मोमराज रावत जी को नई जिम्मेदारी की ढेरों शुभकामनाएँ और आशीर्वाद।
ईश्वर उन्हें और ऊँचाइयाँ दे, और वे यूँ ही गाँव और समाज का नाम रोशन करते रहें।
शिक्षा, सेवा और संस्कार – यही हैं रावत साहब की असली पूँजी।

Others Related News