पूर्व प्रधानमंत्री स्व ० राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
- May-22-2025
गौतमबुद्धनगर/ जी एन न्यूज भारत भूषण संवाददाता:
पूर्व प्रधानमंत्री स्व ० राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर गांव डेरी स्कैनर में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन
कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
संचार क्रांति के जनक आधुनिक भारत के निर्माता शहीद पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गाँधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि उस दौर में जब सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक आवश्यकताएँ बदल रहीं थी और इसमें अगुवा बनने की दौड़ पूरी दुनिया में शुरू हुई उस ज़माने में राजनैतिक इच्छा शक्ति दर्शाते हुए प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने भारत में एक नए संचार युग का सूत्रपात किया जिसका लोहा आज पूरी दुनिया मानती है।
जिला अध्यक्ष दीपक चोटीवाला ने कहा उस दौर में जो बदलाव की शुरुआत हुई उसी का नतीजा है कि दुनिया भर में भारत के युवा सबसे ज्यादा टेक्नोक्रेट हैं, शीर्ष प्रतिष्ठानों में अपनी सेवाएं देकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आज हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गर्व से उनको याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
ग्राम चौपाल के आयोजक जिला सचिव नीरज शर्मा ने कहा कि वास्तव में उस दौर में जब शीत युद्ध चल रहा था, खाड़ी युद्ध शुरू होने वाला था जब स्व० राजीव गाँधी ने अगले सैकड़ों वर्षों के विजन को देखते हुए कंप्यूटर क्रांति का आगाज़ किया।
जिला संगठन प्रभारी महासचिव मुकेश शर्मा ने कहा कि जो लोग भैंसा-बुग्गी लेकर अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में संसद पर धरना देने गए थे वे भी स्व० राजीव गांधी का लोहा मानते हैं। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी देश हमेशा उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा।
ग्राम चौपाल में गौतम अवाना, अशोक पंडित, नीरज लोहिया, धर्म सिंह ने भी अपने संबोधन में स्व० राजीव गाँधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा चरणसिंह भाटी व संचालन सुनील भाटी ने किया।
ग्राम चौपाल कार्यक्रम में अशोक पंडित, नीरज शर्मा, मुकेश शर्मा, भीम सिंह भाटी, धर्म सिंह बाल्मीकि, महाराज नागर, देवेश चौधरी, नीरज लोहिया, कपिल भाटी, गौतम अवाना, रमेश चंद शर्मा, प्रेम सिंह भाटी, उर्मिला चौधरी, ओमकार राणा, सुबोध भट्ट, रमेश बाल्मीकि, सचिन शर्मा, गौरव वसिष्ठ, रमेश यादव, कैलाश बंसल, रूपेश भाटी, सचिन भाटी, जीत सिंह भाटी, श्यामदत्त शर्मा, दयाराम भाटी, रामनिवास, धर्मबीर सिंह धीरा आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।