50 करोड़ की सरकारी जमीन पर चला बुलडोजर, 20 साल से था अवैध कब्जा
- May-22-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के कासना क्षेत्र में आज जिला प्रशासन का बुलडोजर जमकर चला। सिंचाई विभाग की करीब 65 बीघा जमीन, जिस पर पिछले 20 वर्षों से अवैध कब्जा था, उसे आज अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। इस जमीन की अनुमानित कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
एसडीएम चारुल यादव के नेतृत्व में प्रशासन, सिंचाई विभाग की टीम और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दरअसल, इस जमीन पर लोगों ने मकान बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था। प्रशासन ने पिछले दो वर्षों में इन कब्जेदारो को लगातार नोटिस जारी किए थे, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने अपने मकान खाली नहीं किए थे।
आज सुबह ही टीम ने कार्रवाई शुरू की और बुलडोजर चलाकर वहां बने सभी अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। एसडीएम चारुल यादव ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि किसी व्यक्ति ने दोबारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। सिंचाई विभाग की यह जमीन लंबे समय से अवैध कब्जे के कारण खाली नहीं हो पा रही थी, लेकिन आज की कार्रवाई से एक बड़ा हिस्सा अतिक्रमण मुक्त हो गया है।