अध्यापकों और छात्रों को नारकोटिक्स एवं विभिन्न प्रकार के ड्रग्स एब्यूज के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी
- May-20-2025
गौतमबुद्धनगर/ जी एन न्यूज संवाददाता
डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आज अवैध नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा के ऑडिटोरियम में नार्को कोर्डिनेशन सेंटर के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में नशे के दुष्प्रभाव से युवाओं को व्यापक स्तर पर जागरूक करने हेतु सम्पन्न हुई, जिसमें नार्को कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के साथ साथ बड़ी संख्या में अध्यापकगण और छात्रों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध एक अभियान के अंतर्गत बैठक में विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा अध्यापकों और छात्रों को नारकोटिक्स एवं विभिन्न प्रकार के ड्रग एब्यूज से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि आज के समय में सबसे बडी चुनौती युवाओं को नशे से बचाना है, इसके लिए बच्चों के साथ साथ परिवार एवं शिक्षकों सभी को अपने आस पास होने वाली असामान्य गतिविधियों के प्रति सचेत रहना होगा। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के श्रोतों पर रोक लगाने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालयों, अन्य शिक्षण संस्थाओं, आरडब्ल्यूए सोसाइटी, स्वंयसेवी संस्थाओं का अधिक से अधिक सहयोग लेते हुये व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही साथ जनपद में नशीले पदार्थों के स्रोतों पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए वृहद स्तर पर अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्रवाई करना भी सुनिश्चित किया जाए, जिससे नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।
बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने अनुभव शेयर किये और उपस्थित लोगों को शपथ लेने हेतु प्रेरित किया कि उनका कैंपस पूरी तरह नशा मुक्त हो और पूर्ण नशा मुक्त कैंपस वाले स्कूल/कॉलेजों को सम्मानित भी किया जाए। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए हुए जिन छात्रों ने नशे के विरुद्ध एक अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया उनको प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ,तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ अधिकारी डॉक्टर श्वेता खुराना, सहायक पुलिस आयुक्त वर्णिका सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चंदन सोनी, एएनटीएफ एस एच ओ सौरभ, स्वास्थ्य एवं नार्कोटिक्स से संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।