गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़: मोबाइल और चेन लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए। पकड़े गए आरोपी राहगीरों से मोबाइल और महिलाओं की चेन छीनते थे।

बीती रात ट्रांस हिंडन इलाके में पुलिस ने एक गिरोह के तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के बेगूसराय निवासी नीतीश कुमार, चोरवर नवादा का अंकित और मध्य प्रदेश के छतरपुर का कुलदीप शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान हिंडन पुल के पास नीतीश कुमार के पैर में गोली लगी, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया।

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार, नीतीश वसुंधरा सेक्टर-4 स्थित झुग्गी में रहकर डिलीवरी बॉय का काम करता था, जबकि अंकित और कुलदीप साहिबाबाद के बालाजी विहार में किराए पर रहते थे। सोमवार रात करीब 10 बजे तीनों एक बाइक पर हिंडन पुल के पास पहुंचे, लेकिन पुलिस चेकिंग देखते ही भागने लगे। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली नीतीश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और पकड़ा गया।

भागने की कोशिश कर रहे अंकित और कुलदीप को भी पुलिस ने घेरकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के सरगना नीतीश के नेतृत्व में तीनों ने ट्रांस हिंडन इलाके में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।

Others Related News