नोएडा पुलिस ने 3 शातिर चोर किए गिरफ्तार, 2.9 लाख रुपये नकद और हाइड्रोलिक क्रेन जब्त

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :

नोएडा में अपराध पर नकेल कसते हुए, थाना फेस-2 पुलिस ने हाल ही में हुई एक चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त 2,90,000 रुपये नकद और घटना में इस्तेमाल की गई हाइड्रोलिक क्रेन को भी जब्त किया है।
पुलिस को मिली गोपनीय सूचना और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर, 13 सितंबर, 2025 को सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गुफरान (28), राकेश (40), और दिनेश (38) के रूप में हुई है, ये सभी दिल्ली और गौतम बुद्ध नगर के निवासी हैं।
पूछताछ में, आरोपियों ने बताया कि वे ऐसी कंपनियों को निशाना बनाते थे जहाँ सुरक्षा कम होती थी। उन्होंने दिनेश की हाइड्रोलिक क्रेन का इस्तेमाल करके एक कंपनी से केबल तारों के बंडल चुराए। चोरी के बाद, उन्होंने लोगों को अपनी मजबूरी बताकर इन केबलों को सस्ते दामों पर बेच दिया। पुलिस को मिला 2,90,000 रुपये का नकद उन्हीं केबलों को बेचकर कमाया गया धन है।
 

Others Related News