13वीं मंजिल से कूद कर मां बेटे ने की आत्महत्या, बेटा मानसिक रूप से था विक्षिप्त

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज एक दर्दनाक घटना सामने आई जहां 13वीं मंजिल से कूद कर मां बेटे ने आत्महत्या कर ली बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जिसको लेकर मां काफी परेशान रहा करती थी पिछले 10 वर्षों से लगातार इसका यह इलाज करा रहे थे। आज सुबह 10:00 बजे बिसरख थाना क्षेत्र की ऐस सिटी सोसाइटी की 13वीं मंजिल से कूद कर दोनों ने आत्महत्या कर ली । पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत ऐस सिटी सोसाइटी में एक महिला साक्षी चावला पत्नी दर्पण चावला उम्र 37 वर्ष निवासी ऐस सिटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौतमबुद्धनगर व उनके पुत्र दक्ष चावला पुत्र दर्पण चावला उम्र 11 वर्ष निवासी ने 13वे फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली ।दोनों की नीचे गिरते ही मौत हो गयी।

 सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक लड़का मानसिक रूप से विक्षिप्त था। 

बताया जा रहा है कि जो सुसाइड नोट पुलिस को बरामद हुआ है उसमें पत्नी ने अपने पति के लिए सॉरी लिख और कहा कि हम यह दुनिया छोड़कर जा रहे हैं ,हमारी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं माना जाए।

 महिला का पति गुरुग्राम में CA है.। जिस समय घटना हुई उसे समय अपने कमरे में था वह करीब सुबह 9:00 बजे उठा और उसने अपनी पत्नी से बेटी को दवा देने के लिए कहा और फिर वह कमरे में चला गया इसी दौरान पत्नी ने बच्चों को दबा दी और उसके बाद उसने छलांग लगा दी।
 

Others Related News