सर्जन-2025 में समाज-सेवा, सहयोग और स्नेह का संदेश
- Sep-15-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
नेह नीड फाउंडेशन द्वारा आयोजित वार्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम “सर्जन-2025” का आयोजन आज मंगलमय कॉलेज, नॉलेज पार्क-2, ग्रेटर नोएडा में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथियों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और स्थानीय परिवारों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री पदम सिंह जी (क्षेत्र प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. हरीश भाटिया (Director HR & Operations, मंगलमय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा) ने की तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. नितिन अग्रवाल (Managing Director, Bliss Ayurveda India Pvt. Ltd.) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष बनाया। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। स्वागत भाषण में कार्यक्रम संयोजक कुलदीप शर्मा (ट्रस्टी, नेह नीड) ने कहा कि कोई भी सामाजिक कार्य तब ही सफल होता है जब उसमें समाज के विभिन्न वर्गों का सामूहिक प्रयास जुड़ता है। नेह नीड भी एक ऐसा ही यज्ञ है, जिसमें जितने अधिक लोग आहुति देंगे यह उतना ही सफल होगा, इसलिए सभी से अपील है कि वे इस अभियान में अलग-अलग रूप से सहयोगी बनें।
मुख्य अतिथि श्री पदम सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेह नीड का अर्थ है — नेह यानी प्रेम-स्नेह और नीड यानी घोंसला या घर, जो सेवा का आधार है। यह संस्था बच्चों के लिए एक ऐसा सुरक्षित, स्नेहमय घर बन रही है जहाँ उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके। बच्चे और बड़े सभी स्नेह के भूखे होते हैं, और जब उन्हें स्नेहपूर्ण वातावरण मिलता है तो उनका जीवन संवरता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के चयन और उनकी शिक्षा का सही अवसर उन्हें उज्ज्वल भविष्य देता है। बच्चों और समाज के बीच कर्तव्य का संबंध होना चाहिए — बच्चों को समाज के प्रति उत्तरदायी बनाना और समाज को बच्चों के प्रति संवेदनशील बनाना ही इस श्रेष्ठ कार्य की दिशा है। तन और मन का समर्पण ही सच्ची सेवा है। केवल धन से नहीं, बल्कि समय, प्रेम और मार्गदर्शन से भी सेवा को पूर्णता मिलती है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि वे इस यज्ञ में सक्रिय भागीदारी निभाएँ और नेह नीड को अधिक से अधिक बच्चों तक पहुँचाने में सहयोग दें, ताकि समाज का हर वंचित बच्चा शिक्षा और संस्कार से संपन्न होकर आगे बढ़ सके।
विशिष्ट अतिथि डॉ. नितिन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ही बच्चों को आत्मनिर्भर बनाती है और ऐसे प्रयास भारत को सशक्त भविष्य की ओर ले जाएंगे। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. हरीश भाटिया ने कहा कि नेह नीड फाउंडेशन जिस तरह से शिक्षा, संस्कार और समाज-निर्माण में योगदान दे रहा है, वह अनुकरणीय है और प्रत्येक नागरिक को इसमें सहभागी बनना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में नेह नीड परिवार – ग्रेटर नोएडा की टीम ने सभी समर्थकों और उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि आने वाले समय में अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा, संस्कार और जीवन कौशल से जोड़ने के लिए नए अभियान और प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे।
ग्रेटर नोएडा के अच्छा काम करने वाले कुछ सामाजिक योद्धाओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में।
Others Related News
नोएडा पुलिस ने एक शातिर चोर किया गिरफ्तार
- Sep-15-2025