ग्रेटर नोएडा की थाना नॉलेजपार्क पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बिजनेसमैन से 3.75 करोड़ की ठगी करने वाले बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा। बिहार के कटिहार से ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेजपार्क पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से बांग्लादेशी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बांग्लादेशी के अलावे एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया में लिया है.मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद लगातार ठिकाने बदल रहे थे. जिसमें एक बांग्लादेशी हैं, जबकि दूसरा पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जाता है।
पुलिस के मुताबिक बिहार के कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक पश्चिम बंगाल के एनजेपी का रहने वाला बताया जाता है, जबकि दूसरा बांग्लादेशी है. पुलिस के मुताबिक बांग्लादेशी शख्स चोरी-छिपे भारत मे रह रहा था और फर्जी आधार कार्ड बनवाकर यहीं जम गया था.
नोएडा के पत्थर कोयला का व्यपार करने वाले एक व्यपारी ने थाना नॉलेजपार्क पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि इन ठगों ने उसके साथ माल के बदले एडवांस के नाम पर 3.75 करोड़ रुपये ले लिए लेकिन न माल भेजा और न पैसे वापस कर रहे है। जिसके बाद जांच में पुलिस को बंगलादेशी नागरिक के बारे में पता चला जो फर्जी आधारकार्ड पर बिहार में छिपा हुआ है जिसके बाद बिहार पुलिस के सहयोग से बांग्लादेशी सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया।