बेटियां असुरक्षित, गांवों में अंधेरा और शिक्षा पर प्रहार – योगी सरकार को घेरते दिखे सपा नेता दिग्विजय सिंह

नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता: 

गोंडा में बिजली संकट पर गरजे सपा नेता दिग्विजय सिंह, योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बेरोजगारी, शिक्षा और सुरक्षा पर फेल योगी सरकार – दिग्विजय सिंह का आरोप


दलितों को शिक्षा से दूर कर रही सरकार – स्कूल मर्जर नीति पर गरजे दिग्विजय सिंह
जाति-धर्म के नाम पर बंटवारा करा रही सरकार – सपा नेता ने खोला मोर्चा

गोंडा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है – चाहे वो बेटियों की सुरक्षा हो, युवाओं को रोजगार देना हो या ग्रामीण क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाएं।

बेटियां असुरक्षित, बेरोजगारी चरम पर

सपा नेता ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बेटियां आज भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करतीं। कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है। "हर दिन रेप, छेड़छाड़ और महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है, दिग्विजय सिंह ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के नाम पर सिर्फ जुमलेबाज़ी हो रही है। डिग्री लेकर भटक रहे लाखों नौजवान हताश हैं।

जाति-धर्म के नाम पर समाज को बांट रही सरकार

उन्होंने भाजपा पर जाति और धर्म के नाम पर समाज में ज़हर घोलने का भी आरोप लगाया। कहा कि "जिस तरह से जातिगत भेदभाव और धार्मिक उन्माद को बढ़ावा दिया जा रहा है, वह लोकतंत्र और सामाजिक सौहार्द के लिए बेहद खतरनाक है।
स्कूल मर्जर नीति’ गरीबों की शिक्षा पर हमला

दिग्विजय सिंह ने स्कूल मर्जर नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे गरीब, दलित, शोषित और वंचित तबके के बच्चों की शिक्षा पर सीधा हमला हो रहा है।
सरकारी स्कूलों को बंद कर या उन्हें विलीन कर सरकार शिक्षा को समाप्त करने पर तुली है। इससे निजी स्कूलों को बढ़ावा मिलेगा और आम आदमी का बच्चा शिक्षा से दूर हो जाएगा उन्होंने आरोप लगाया।
गोंडा में बिजली संकट: ‘खंभे लगा दिए, बिजली देना भूल गए

गोंडा जिले का जिक्र करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह मेरा गृह जिला है और यहां बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।
सरकार ने गांवों में खंभे और तार तो लगवा दिए लेकिन बिजली देना भूल गई। ट्रांसफॉर्मर जले पड़े हैं, लाइनें टूटी हुई हैं और कोई सुनवाई नहीं हो रही।

अधिकारियों पर सरकार का नहीं रहा कोई नियंत्रण*

सरकारी तंत्र को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। वे अब भाजपा नेताओं की भी नहीं सुनते, आम जनता की तो बात ही छोड़िए
2027 में सपा सरकार का दावा
दिग्विजय सिंह ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया।
2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। जनता इस सरकार की नाकामी का जवाब देगी।
 

Others Related News