दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कथा से किया पूर्व भूमि पूजन
- Apr-05-2025
ग्रेटर नोएडा (जीएन न्यूज, संवाददाता)
दिव्य गुरू श्री आशुतोष महाराज जी के दिव्य मार्गदर्शन में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक रामलीला ग्राउंड सेक्टर पाई, ऐच्छर, ग्रेटर नोएडा में भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा हैं l इसी उपलक्ष्य में 4 अप्रैल 2025 को कथा से पूर्व कथा स्थल पर पारम्परिक वैदिक अनुष्ठानों सहित भूमि पूजन करते हुए पवित्र आधारशिला रखी गई l जिससे इस भव्य कथा की तैयारियों का औपचारिक रूप से मंगलारंभ किया गया। दिव्य गुरू श्री आशुतोष महाराज जी द्वारा संस्थापित एवं संचालित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एक अंतरराष्ट्रीय, गैर लाभकारी सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था हैं, जिसकी विश्व भर में 350 से अधिक शाखाएं हैं। शास्त्र ग्रंथों पर आधारित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, श्री राम कथामृत, श्री कृष्ण कथा, गौ कथा, भगवान शिव कथा, हरि कथा व अन्य आध्यात्मिक कार्यक्रमों द्वारा संस्थान समाज को पिछले कई दशकों से जागरूक करता आ रहा है संस्थान के द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों से समाज लाभान्वित हो रहा है l संस्थान के विभिन्न सामाजिक प्रकल्प इस प्रकार हैं: मंथन अभाव ग्रस्त बच्चों हेतु सम्पूर्ण शिक्षा पर प्रकल्प। अंतर्दृष्टि नेत्रहीन व विकलांग की सहायतार्थ, आरोग्य: संपूर्ण स्वास्थय कार्यक्रम, बोध: नशा उन्मूलन कार्यक्रम, कामधेनु गौ संरक्षण , संवर्धन एवं नस्ल सुधार कार्यक्रम, संरक्षण पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम, संतुलन लिंग समानता कार्यक्रम, दिव्य ज्योति वेद मंदिर इत्यादि l कार्यक्रम में कथा के निवेदक सौरभ अग्रवाल एवं श्रीमती पारुल अग्रवाल (के मंगल सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड), अनिल राणा (चेयरमैन डीएनआईपीएल), देवेन्द्र नागर (अध्यक्ष, एल्डेको ग्रीन मीडोज), रवि जिंदल, ग्रेटर नोएडा,चैनपाल प्रधान, बिरौडा, शेखर प्रधान, एच्छर, आनंद भाटी, अध्यक्ष, रामलीला कमिटी, रवि भाटी, अनूप कंसाना उपस्थित रहे।