पहले Vikas Divyakirti के Drishti IAS को सील कर दिया गया था, और अब Khan Sir के कोचिंग सेंटर पर ताला लटकते देखा गया है; पटना में खलबली मच गई है।
जागरण संवाददाता, पटना। दिल्ली में कोचिंग संस्थान में दुर्घटना के बाद, पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था, पंजीकरण सहित छह मुख्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पहले दिन 30 कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया।
इसी सिलसिले में, सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के नेतृत्व में एक टीम ने खान सर के 'खान जीएस रिसर्च सेंटर' (Khan Sir Patna Coaching Institute) की भी जांच की। इस निरीक्षण में कुछ कमीपूर्ण बातें सामने आईं।
कोचिंग संस्थान में क्या कमी पाई गई?
एसडीओ ने बताया कि कोचिंग संस्थान में स्थान के मुकाबले छात्रों की संख्या अधिक है। फायर एनओसी, पंजीकरण और अन्य मुद्दों पर कागजात दिखाने के लिए कहा गया है। आज वे कार्यालय में आएंगे।
एसडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी कोचिंग संस्थान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सभी संस्थानों को सुधार का अवसर दिया जा रहा है, और इसके बाद डीएम के स्तर पर अगला निर्णय लिया जाएगा।