जयपी स्कूल्स स्पोर्ट्स ओलंपियाड 2025-26 — 250 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का अद्भुत संगम।
ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
23 सितम्बर से 4 नवम्बर 2025 तक आयोजक संस्थान: जयपी एजुकेशन स्पोर्ट्स सोसाइटी, जयप्रकाश सेवा संस्थान के तत्वावधान में
भागीदार विद्यालय: जयपी ग्रुप ऑफ स्कूल्स – ग्रेटर नोएडा, नोएडा, डांकौर, अनुपशहर एवं चिट्टा कार्यक्रम समन्वयक: ग्रुप कैप्टन आनंद कुमार (जनरल मैनेजर, जयपी एजुकेशन स्पोर्ट्स सोसाइटी) संयोजक: सुश्री नीरज सिंह, हेड ऑफ स्पोर्ट्स, जयपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा
खेल भावना, एकता और उत्कृष्टता का भव्य उत्सव
जयप्रकाश सेवा संस्थान के अधीन जयपी एजुकेशन स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित जयपी स्कूल्स स्पोर्ट्स ओलंपियाड 2025-26 खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का प्रेरणादायक संगम रहा।
यह आयोजन माननीय ट्रस्टी श्री मनोज गौड़ जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ, जिनका विश्वास है कि “खेल शिक्षा का सबसे सशक्त माध्यम है, जो नेतृत्व और जीवन मूल्यों को आकार देता है।”
इस ओलंपियाड में लगभग 250 खिलाड़ियों ने जयपी समूह के विभिन्न विद्यालयों का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रिकेट, बास्केटबॉल, स्विमिंग, टेबल टेनिस और फुटबॉल में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
उद्घाटन समारोह 23 सितम्बर 2025 को जयपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतपाल रावत (भा.पु.से. निवृत्त), कमांडर एस.जे. सिंह, डॉ. आर.एस. पंवार, एवं ग्रुप कैप्टन आनंद कुमार (वयोवृद्ध) रहे।
इस अवसर पर सुश्री मीता भंडुला (प्रधानाचार्य, जयपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा), सुश्री अंजली मलिक (प्रधानाचार्य, जयपी पब्लिक स्कूल नोएडा) तथा अन्य जयपी विद्यालयों के प्राचार्य एवं खेल प्रमुख उपस्थित रहे।
‘टॉर्च ऑफ डिटरमिनेशन’ की ज्योति ने खिलाड़ियों में दृढ़ निष्ठा और उत्साह का संचार किया।
ध्वजारोहण एवं March Past के साथ ओलंपियाड की औपचारिक शुरुआत हुई।
क्रिकेट, बास्केटबॉल और स्विमिंग प्रतियोगिताएं
23 से 25 सितम्बर तक जयपी एटलांटिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग्रेटर नोएडा में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रतिस्पर्धा और अनुशासन का परिचय दिया।
क्रिकेट (U-19 Boys) में क्लस्टर चिट्टा विजेता और जयपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा उपविजेता रहा।
स्विमिंग (III–XII Boys & Girls) में जयपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने 220 अंकों के साथ ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी जीती।
बास्केटबॉल में ग्रेटर नोएडा टीम (बालक वर्ग) और नोएडा टीम (बालिका वर्ग) विजेता रहे।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता
30 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक जयपी पब्लिक स्कूल, नोएडा में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी तकनीकी निपुणता और मानसिक एकाग्रता का शानदार प्रदर्शन किया।
सीनियर बॉयज़ (IX–XII) वर्ग में जयपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा विजेता रहा।
सीनियर गर्ल्स (IX–XII) एवं जूनियर वर्ग (VI–VIII) में जयपी पब्लिक स्कूल नोएडा ने स्वर्ण पदक अर्जित किए।
क्लस्टर अनुपशहर और क्लस्टर चिट्टा की टीमों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जयपी पब्लिक स्कूल नोएडा की प्रधानाचार्या सुश्री अंजली मलिक ने कहा —
“टेबल टेनिस केवल एक खेल नहीं, बल्कि त्वरित निर्णय, धैर्य और संतुलन की कला है।”
फुटबॉल टूर्नामेंट एवं समापन समारोह
4 नवम्बर 2025 को जयपी विद्या मंदिर, अनूपशहर में भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट एवं समापन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. राजीव सक्सेना (कुलपति, जयपी यूनिवर्सिटी, अनूपशहर), विधायक श्री संजय शर्मा जी, एवं श्री राजीव शर्मा (प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य, जयपी विद्या मंदिर, अनूपशहर) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
वरिष्ठ वर्ग (IX–XII) में जयपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा विजेता रहा।
बालिका वर्ग (VI–XII) में जयपी पब्लिक स्कूल नोएडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी, पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए और खिलाड़ियों के समर्पण की सराहना की।
श्री राजीव शर्मा ने अपने संबोधन में कहा —
“जयपी समूह खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए सदैव समर्पित है।”
जयपी समूह की गौरवपूर्ण परंपरा
सुश्री मीता भंडुला (प्रधानाचार्य, जेपीएस ग्रेटर नोएडा) ने कहा —
“यह ओलंपियाड केवल खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और सहयोग का जीवंत उदाहरण है।”
इस आयोजन की सफलता का श्रेय ग्रुप कैप्टन आनंद कुमार (जनरल मैनेजर, जयपी एजुकेशन स्पोर्ट्स सोसाइटी) के नेतृत्व और समन्वय को जाता है, जिन्होंने सभी विद्यालयों के बीच उत्कृष्ट समन्वय सुनिश्चित किया।
“हर सर्व, हर पास, हर गोल विजय की ओर एक कदम।”
जयपी स्कूल्स स्पोर्ट्स ओलंपियाड 2025-26 ने सिद्ध किया कि सच्चा चैंपियन वही है जो केवल पदक नहीं, बल्कि प्रेरणा, अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रतीक बनता है।