ग्रेटर नोएडा वेस्ट : कबाड़ और झुग्गियों में भीषण आग, आधा दर्जन से अधिक झुग्गियां जलकर खाक
- Nov-07-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
बिसरख थाना क्षेत्र स्थित भगत चौक के पास कबाड़ के सामान और झुग्गियों में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। इस भयानक अग्निकांड में आधा दर्जन से अधिक झुग्गियां जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
आग इतनी तेज़ी से फैली कि उसने देखते ही देखते एक झुग्गी से दूसरी झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में झुग्गियां बनी हुई हैं, और झुग्गियों के पास कबाड़ का सामान रखा होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर शुरुआत में दो दमकल गाड़ियां भेजी गई थीं। लेकिन, मौके पर पहुँचने पर आग की भयावहता को देखते हुए आसपास से अतिरिक्त गाड़ियां बुलाई गईं, जिसके बाद कुल पाँच दमकल वाहनों को आग बुझाने के काम में लगाया गया। दमकलकर्मियों की तत्परता से आग को आगे फैलने से रोका गया।
राहत की बात यह रही कि इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और न ही कोई व्यक्ति अंदर फंसा हुआ था। समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
हालांकि, आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, पर शुरुआती तौर पर यह बताया जा रहा है कि यह आग किसी महिला द्वारा चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान फैली और फिर कबाड़ के सामान के कारण तेज़ी से बढ़ती चली गई। बिसरख पुलिस और दमकल विभाग मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।