ग्रेटर नोएडा में NGT के आदेश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की डूब क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, अवैध कालोनियों को तोड़ा गया

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा में NGT के आदेश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की डूब क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई।डूब क्षेत्र में बन रही अवैध कॉलोनियो पर प्राधिकरण का जमकर बुलडोजर चला।प्राधिकरण की तरफ से बताया गया कि डूब क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा अवैध कॉलोनी काटी गई थी। अवैध प्लाटिंग करके जमीनों को बेचा गया था ,जहाँ बाढ़ आने पर लोगों का जीवन प्रभावित हो सकता है ,वही  एनजीटी के आदेश पर डूब क्षेत्र की जमीन को खाली कराया जाने के आदेश दिए।यह पर लोगो ने अपने घर बना लिए है उन क्षेत्रों में नोटिस देकर 15 दिन के अंदर खाली कराने के लिए कहा गया है। आज करीब 2 घंटे बुलडोजर चला और वहां पर बने हुए अवैध निर्माण को तोड़ा गया।

वहीं, इस बुलडोजर कार्रवाई के दौरान विरोध भी देखने को मिला,दरसअल यहां पर जिन लोगों ने मकान बना लिए उन लोगों ने विरोध किया और उनके पक्ष में किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी आ गए और पुलिस और किसानों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोक झोंक हुई, किसानों यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि तत्काल प्रभाव से बुलडोजर की कार्रवाई को रोका जाए क्योंकि यहां पर लोग अपने घर बनाकर रह रहे हैं, वहीं अपने जीवन की जमा पूंजी से प्लॉट लेकर यहां मकान बनाने वाले लोगों ने कहा कि पहले से प्रशासन या प्राधिकरण का कोई भी अधिकारी नहीं आया, अगर यह जमीन अवैध है तो यहां पर प्लाटिंग क्यों हुई, हमारी रजिस्ट्री किस तरह से हो गई और उसके बाद जो हमने मकान बनाया तब हमें क्यों नहीं रोका गया। आज आखिरकार क्यों हमें बेघर किया जा रहा है और हमारे घरों पर क्यों बुलडोजर चलाया जा रहा है, इसी को लेकर लोगों के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया

Others Related News