जेवर में बना रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रनहेरा गाँव मे बाढ़ जैसे हालात, निवासी पलायन करने को मजबूर
ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के जेवर में बना रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रनहेरा गांव के बुरे हालात हैं। गांव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है ,गांव के 80% हिस्से में पानी पहुंच चुका है और लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हैं। सैकड़ो घरों पर ताले लटके हुए पड़े हैं, ना तो बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं और ना ही लोग अपने काम पर बाहर जा पा रहे हैं। गांव की स्थिति बद से बद्दतर हो गई है।
जेवर का रनहेरा गांव नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के फेस टू में आता है, जहां पर गांव का अधिग्रहण होना है लेकिन उससे पहले ही गांव के हालात बादल हो चुके हैं, बारिश और उसके बाद नालों रजवाहों का पानी गांव के अंदर को पहुँच गया है, जिसकी वजह से पूरा गांव प्रभावित है। गांव की स्थिति यह है कि लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं और काफी लोग गांव से पलायन करके अपने रिश्तेदारियों में या अन्य गांव में जा चुके हैं। नाले और बारिश का पानी घरों के अंदर तक जा चुका है, जिसकी वजह से ग्राम वासियों का अनाज व अन्य सामान भी खराब हो चुके हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि न तो प्रशासनिक अधिकारी गांव की कोई सुध ले रहे हैं और ना ही जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान दे रहे हैं। ग्रामीणों ने स्थिति के लिए प्रशासनिक अधिकारी ज़यमुना प्राधिकरण और जनप्रतिनिधि को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि कोई भी गांव की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है गांव में जल भराव होने की वजह से लोग पलायन करने को मजबूर है तो वहीं पिछले 15 दिनों से पानी भरा हुआ है, जिससे बीमारियां फैल रही है।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यहां पर एक स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जो भी प्रशासनिक अधिकारी आते हैं, वह गांव के बाहर से ही घूम कर चले जाते हैं जल निकासी को लेकर आज तक कोई भी प्रबंध नहीं किया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है ,फिलहाल सभी ग्रामीण बदहाल जिंदगी जीने को मजबूर हैं।