प्रेमचंद विशेषज्ञ डॉ. कमल किशोर गोयनका की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
- Apr-10-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद गौतमबुद्ध नगर की कार्यकारिणी के द्वारा सेक्टर बीटा -वन में डॉ. कमल किशोर गोयनका की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के साहित्य जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कवि रमेश प्रसून ने जहां उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार प्रेमचंद के लेखन का वैज्ञानिक अन्वेषण करके डॉ. गोयनका ने 40 पुस्तक प्रेमचंद के साहित्य पर प्रामाणिक तथ्यों के आधार पर लिखी और प्रेमचंद की के लेखन की बारीक से बारीक बातों का विश्लेषण करके साहित्य जगत को उनसे एक नये आयाम के साथ रूबरू कराया।
जिस आधार पर डॉ. गोयनका को हिंदी साहित्य जगत में प्रेमचंद विशेषज्ञ के रूप में जाना जाने लगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद से जुड़े एडवोकेट अरविंद भाटी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी साहित्यिक उपलब्धियां के बारे में बताया।
संस्था के गौतमबुद्ध नगर जिले के अध्यक्ष कुलदीप नगर एडवोकेट द्वारा डॉ. गोयनका की साहित्य यात्रा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कवि सत्य मोहन सक्सेना एडवोकेट विकास श्रीवास्तव, समाजसेवी वीरेंद्र खारी वह अन्य प्रबुद्धजनों ने डॉ. गोयनका को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।